Breaking News

NSS यूनिट ने बांटे Garba प्रतियोगिता में पुरस्कार

बीनागंज। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नागरिको के सहयोग से बनाई गयी माँ अम्बे की झाँकी में आयोजित Garba गरबा एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता में एन एस एस के माध्यम से समस्त प्रतिभागिओं और प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नन्ही नन्ही बच्चियों को एन एस एस प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर सी घावरी के निर्देशन पर उपहार बांटे गये।

Garba नृत्य प्रतियोगिता में….

झाँकी महोत्सव में आयोजित एकल गरबा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अम्बिका सैनी, द्वितीय स्थान पायल अहिरवार, तृतीय स्थान गौरी कुशवाह ने प्राप्त किया। इसी प्रकार गरबा प्रतियोगिता में पाँच गरबा सदस्य समूह ने भाग लिया जिस में प्रथम स्थान मेघा राजपूत, दीपिका सैनी, राजकुमारी कुशवाह, पूजा कुशवाह के समूह ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अम्बिका सैनी, आरती राजपूत, वैष्णवी सैनी, भूमिका सैनी, वंशिका सैनी समूह ने प्राप्त किया एवँ तृतीय स्थान मनीषा प्रजापति, ख़ुशी मेर, सपना अहिरवार, शिवानी सैनी समूह रहा।

माँ अम्बे के गरबा उत्सव में लांगुर समूह ने भी नृत्य प्रस्तुति दी जिसमे सुमित कुशवाह, गोलू सैनी, गौरव सैनी, छोटू सैनी शामिल हुुुए। सम्पूर्ण गरबा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका संरक्षक जीतू राजपूत, अध्यक्ष राकेश सैनी, सर्जन शिल्पकार, सरिता सैनी, डॉ अमित जायसवाल, गरूण व्यास, धर्मेन्द्र रावत, हरीष शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजय दशमी के बाद झाँकी में कन्या भोज एवँ भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण किया।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...