Breaking News

ओ0पी0 यादव : हमेशा याद किये जायेंगे श्याम शंकर पाण्डेय

रायबरेली। समाजवादी अधिवक्ता सभा के तत्वाधान में दीवानी परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम शंकर पाण्डेय के निधन पर श्रद्धाँजलि सभा आयोजित की गयी। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रान्तीय नेता ओ0पी0 यादव ने श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि व्यक्ति का जन्म भाग्य की बात है, मृत्यु समय की बात है। निधनोपरान्त उसे स्मरण किया जाना उसके कर्मो की बात है। श्याम शंकर पाण्डेय एक अधिवक्ता के रूप में, एक पत्रकार के रूप में एवं एक राजनेता के रूप में अपने कर्मो की वजह से हमेशा याद किये जायेंगे।

जूनियर अधिवक्ताओं प्रोत्साहित करते थे श्याम शंकर पाण्डेय

समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शशि कुमार यादव ने कहा कि श्याम शंकर पाण्डेय जूनियर अधिवक्ताओं को हमेशा प्रोत्साहित करते थे। उनके निधन से आयी रिक्तता को निकट भविष्य में पूरा किया जाना सम्भव नहीं है। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें साथ ही शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करें।

इस अवसर पर भाई लाल यादव, सतीश मिश्रा, जय सिंह, विकास त्रिपाठी, सौरभ यादव, मनोज कुमार सिंह, मोबिन रायनी, राजेश यादव, शैलेश कुमार पाल, अशोक मिश्रा, सुरेश चन्द्र यादव, शैलेश कुमार पाल, अनिल कुमार यादव, अरविन्द यादव, अवधेश पाल, अमर बहादुर यादव, जयहिन्द पाल, सतीश मौर्य, मो0 इरशाद, आनन्द यादव, कृष्ण शंकर मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव, जितेन्द्र बहादुर यादव, नूर आलम, जीतेन्द्र सिंह चौहान, राघवेन्द्र बाजपेयी, अजय शर्मा आदि लोगों ने श्रद्धाँजलि अर्पित की।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...