Breaking News

Rubella के टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा है अभियान

रायबरेली। प्रदेश के सभी 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को खसरा रूबेला Rubella के टीके लगवाये जाने हेतु 26 नवंबर से सभी स्कूलों में अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के दिशा निर्देश में सीएम ओ डा0 डीके सिंह की देख रेख तथा पीएन सिह बीएसए के सहयोग से पूरे जनपद में सभी बच्चों को टीके लगाए जाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

खसरा Rubella के टीकाकरण

खसरा रूबेला Rubella के टीकाकरण अभियान में मे डीटीओ डा. रिजवान, यूनिसेफ प्रभारी वंन्दना त्रिपाठी तथा डा. सीएल पटेल प्रभारी डब्लूएचओ की सक्रिय भागीदारी से अभिभावकों एवं बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार को सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में मिजिल्स रूबेला के बारे में प्रधानाध्यापक एसएस पाण्डेय द्वारा सभी अभिभावकों एवं बच्चों तथा एसएमसी पदाधिकारियों,को मीजिल्स रूबैला के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का रिबन काटकर ग्राम प्रधान हरिमोहन एवं एसएमसी अध्यक्ष नीलम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

ग्राम प्रधान हरिमोहन, देवेंद्र भारती नेत्र सर्जन सहायक, नीलम, रामचंद्र, रमेश कुमार गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सब मिलकर पूरे ग्राम पंचायत के सभी 9 माह से 15 साल तक बच्चों को खसरा रूबेला के टीके लगवा कर बच्चों को स्वस्थ व निरोगी बनाएंगे। इस अवसर पर एकता श्रीवास्तव, पिंकी देवी, सुमन,आरती, विद्या देवी, रामकली ,फूल कली ,रामस्वरूप, रामदुलारी आदि उपस्थित रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...