Breaking News

गरीबोें की छत बनी अमीरों का आशियाना

अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में गलत तरीके से लोगों के नाम आवास देने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अब यह मामला प्रशासन की नजर में आ चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान अपात्रों को दिए गए, उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) की जांच में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ घोटाला परत दर परत खुलता जा रहा है। बीडीओ की जांच में सामने आया है कि गरीबों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए शुरू की गई, प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधलेबाजी हुई है।
क्या है पूरा मामला
अमेठी जिले की सिंहपुर ब्लॉक के जेहटा उसरहा गांव के कुछ लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को भी दिया गया है। मामले में बीडीओ ने जब इसकी पड़ताल की तो ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। जिसमें उच्चाधिकारियों ने खुद इसका संज्ञान लेते हुए मामले में आगे कार्यवाही कर रहे हैं।
अपात्रों को बांट गए प्रधानमंत्री आवास
बीडीओ सिंह के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किए गए पाँच व्यक्ति अपात्र हैं बताया जा रहा है कि धन कमाने के चक्कर में पंचायत सचिव ने यह खेल किया है।
डीपीआरओ अमेठी ने कहा
डीपीआरओ अमेठी बनवारी सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर किसी तरह का खेल नहीं होने दिया जाएगा इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ धन की रिकवरी भी कराई जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...