Breaking News

कार्तियानी अम्मा : 96 की उम्र में अर्जित किये 98 अंक

कहा जाता है की पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। इसी बात को साबित कर दिखाया है केरल की 96 साल की कार्तियानी अम्मा ने। अलप्पुझा जिले की रहने वाली कार्तियानी ने केरल सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘अक्षरलक्षम’ साक्षरता मिशन की परीक्षा में 100 में से 98 अंक पाए हैं। जिसको देखते हुए आज मुख्यमंत्री के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन उन्हें योग्यता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करेंगे।

सबसे बुजुर्ग महिला थीं कार्तियानी अम्मा

वह इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाली सबसे बुजुर्ग महिला थीं। इस परीक्षा में लगभग 43 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस मिशन में लेखन, पाठन और गणित के कौशल को मापा जाता है। अम्मा चौथी की परीक्षा दे रही थी।

बता दें कि यह परीक्षा इसी साल अगस्त में हुई थी। लगभग 42,933 लोगों ने पांच स्तरों कक्षा चौथी, सातवीं, दसवीं और बाहरवीं में आयोजित परीक्षा पास की। जानकारी के मुताबिक अम्मा इससे पहले भी कई परीक्षाएं दे चुकी हैं।

कार्तियानी अम्मा के बारे में कहा जाता है कि वह 100 साल की उम्र से पहले 10वीं की परीक्षा पास करना चाहती हैं। कुछ महीने पहले ही अक्षरलक्षम मिशन के तहत एक और परीक्षा में अम्मा ने पूरे नंबर हासिल किए थे।

  • सोशल मीडिया पर कार्तियानी अम्मा की खूब तारीफ हो रही है।
  • महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी उनकी प्रशंसा की।
  • अम्मा 100 साल की उम्र से पहले 10वीं की परीक्षा पास करना चाहती हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...