Breaking News

Chhath Pooja के लिए खड़े लोगों को तेज रफ्तार जीप ने कुचला

देवरिया। बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव में Chhath Pooja छठ पूजा के लिए खड़े लोगों को तेज रफ्तार से जा रही एक जीप ने कुचल दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कई घायल हो गए। घायलों में से एक पशु चिकित्सक की हालत गंभीर है जिन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। चार घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Chhath Pooja के लिए परसिया के प्राथमिक विद्यालय के पास

पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह छठ पूजा के लिए परसिया के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पोखर में, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भीड़ जुटी थी। कई लोग सडक़ के किनारे भी खड़े थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक जीप ने करीब दर्जन भर लोगों को कुचल डाला।

हादसे के बाद पूजा स्थल पर भगदड़ मच गई। हादसे में परसिया निवासी रामप्रसाद यादव (50) की मौत हो गयी, जबकि इसी गांव के पशु चिकित्सक डॉ समरपाल चौरसिया (26) समेत करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये। ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल विजय नारायण ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जीप को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...