Breaking News

Iron Lady इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई

बीनागंज। नगर में काँग्रेस कार्यालय पर पूर्व मंत्री शिवनारायण मीना की उपस्थिति में भारत की प्रथम प्रधानमंत्री Iron Lady इंदिरा गांधी की 101 वीं जयंती मनाई गयी । जिसमे इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प माला अर्पण की गयी इस अवसर पर पूर्व मंत्री मीना ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आज भारत की आयरन लेडी भारत की प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिन है ।

Iron Lady की 101 वीं जयंती

आज हम Iron Lady की 101 वीं जयंती मना रहे है। सौर्य का जलबा बताने बाली हमारी प्रथम प्रधानमंत्री का नाम लिया जायेगा जब भी देश को परमाणु शक्ति बनाये जाने की बात लिखी जायेगी एवँ पाकिस्तान जैसे देश को धूल चटाने का कार्य भी इंदिरा गांधी के समय में हुया था उन्होंने ही पाकिस्थान में त्रस्त बांग्लादेशियों को गुलामी की जंजीरो से मुक्ति दिलाने के लिए लम्बी लढाई लड़ी थी। वह अकेली ऐंसी महिला प्रधानमंत्री है।

जिन्होंने न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी मजबूती व इरादों की मिशाल कायम की। इस मोके पर कार्यकर्ताओं ने भी विचार रखे। जयंती मनाते समय शिवनारायण मीना पूर्व मंत्री , वरिष्ठ कांग्रेसी जयनारायण शर्मा , जिनेश जैन , प्रकाश मीना , रामजीवन मीना ,प्रदीप श्रीमाल , देवेन्द्र मीना पटोदी , रामजीलाल राजपूत , मथुरालाल भील , गोपाल शिल्पकार , महेश गोयल , सुरेश सोनी , प्रदीप सोनी , नेमी मीना , नरेश सोनी , तखतसिंह मीना , रणधीर सिंह , मर्दन सिंह बरखेड़ा , मथुरालाल भील , मनोज राठौर , गणेश सैनी ,भूपेन्द्र सिंह शिल्पकार , सर्जन सिंह शिल्पकार , रोहित मीना , कैलाश नाथ , शिवराज मीना , अशोक कुशवाह आदि लोग उपस्तिथ रहे ।

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...