Breaking News

जुलूसे मोहम्मदी निकला शानो-शौकत

रायबरेली। पैगम्बरे इस्लाम मोहसिने इंसानियत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम के जन्म दिवस के मुबारक मौके पर बुधवार को एदारा-ए-शरैय्या उ.प्र. खिन्नीतल्ला से अमीरे शरीयत उ.प्र. हजरत अल्लामा पीर अब्दुल वदूद फकीह संस्थापक जुलूसे मोहम्मदी की सरपरस्ती में जुलूसे मोहम्मदी पूरी शानो, शौकत के साथ निकला।

जुलूसे मोहम्मदी के रास्तों में

जुलूसे मोहम्मदी के रास्तों में इंसानी जन शैलाब नजर आ रहा था, रास्ते पर नबी के चाहने वाले व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मनमोहक सजावट के साथ-साथ भव्य स्वागत गेट लगाये गये थे। जूलूस में शामिल सभी अंजुमनों द्वारा नात शरीफ, नारे तकबीर व नारे रिसालत की गूंज लगाता हुआ।

जुलूस अपने रास्ते एदारा-ए-शरैय्या से निकल कर खोया मण्डी, कैपरगंज, घंटाघर, रेलवे स्टेशन रोड, डबल फाटक, जहानाबा चौकी, कहारों का अड्डा होते हुए एदारा-ए-शरैय्या खिन्नीतल्ला चौराहे पर पहुंचा। जुलूस आपसी भाईचारा, कौमी एकता, अमन शान्ति का प्रतीक है।

जुलूस को सफल बनाने में हाफिज मोबीन अहमद, अकमल खां, फैय्याज खां, फिरोज नूरी, मुन्ना घोसी, उस्मान घोसी, ताज मोहम्मद, मास्टर शब्बीर, इमाम अली, मो. अहमद, मुमताज खां, मो. कलीम, निजामुद्दीन, अल्लाह वारसी, शब्बीर, मो. असजद, मो. अरसलान, मो. नजीम, मो. नासिर खां, जुबेर अहमद, वसीम अकरम, पप्पू खां, नजीर अहमद, मंसूर अहमद, फरीद अहमद, खलील अहमद, मोबीन अहमद, मो.हलीम इजहार खान आदि उपस्थित रहे।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

 

About Samar Saleel

Check Also

सांसद डा दिनेश शर्मा बने भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डा दिनेश शर्मा को भाजपा ने ...