Breaking News

गुजरात में शाह ने कांग्रेस पर किया हमला

गुजरात। बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी में निकाय चुनाव में मिली प्रचण्ड जीत के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के कुशल नेतृत्व को अहम बताया। दरअसल गुजरात के सोमनाथ में बीजेपी अध्यक्ष ने एक जनसभा को संबोधन के दौरान कहा कि निकाय चुनाव को गुजरात विधानसभा से जोड़कर देखना उचित नहीं समझते। उन्होंने जनसभा को संबोधित करने से पहले गुजराज के सोमनाथ मंदिर में भागवान शिव के दर्शन किये। शाह ने सभा के दौरान कहा कि पिछले तीन महीने से कांग्रेस कह रही है कि वह आ रही है। लेकिन वह कहां आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी के लोगों ने निकाय चुनाव में ये दिखा दिया कि कांग्रेस जा रही है। कांग्रेस के गढ़ अमेठी में बीजेपी ने दस्तक देते हुए जीत हासिल की है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस निकाय चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट पर अपनी जीत हासिल नहीं कर सकी।

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...