Breaking News

तान्या की ज्वेलरी से सजेगी दुल्हन

लखनऊ। अवध संस्कृति में अपनी पहचान बनाये रखने के लिए आभूषण विशेषज्ञ तान्या रस्तोगी ने ब्राइडल ज्वैलरी का एक बेहतरीन कलेक्शन पेश किया। जिसमें दुल्हनों के लिए हर प्रकार के गहने विस्तृत रेंज में उपलब्ध हैं और यह ब्राइडल ज्वेलरी का कलेक्शन दुल्हनों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे। शादियों के सीजन में एक बार फिर अवध के नवाबी गहनों की श्रृंखलाओं से दुल्हनों को सजते देखा जायेगा। सभी आभूषण 18 कैरट सोने में बनाये गए हैं।

जिसमें जडाऊ, कुंदन, पोल्की और मीनाकारी जैसी कलात्मकता कलाओं के साथ यह शानदार गहनों का कलेक्शन है जो कि अवधि शिल्पकारिता के कौशल को दर्शाता है। प्रत्येक डिजाइन फ्लोरल, क्रेसेंट रेनड्रॉप और अन्य प्राकृतिक तत्वों जैसे उदारवादी रूपांकनों से प्रेरित है। कोलम्बियाई एमरल्ड्स और बर्मीज रूबी के साथ विभिन्न आकृतियों और आकारों में पोल्की का सावधानी पूर्वक रख-रखाव किया गया है। विंटेज चार्म के लिए ज्वैलरी डिजाइनर तान्या रस्तोगी का लगाव उनके हर डिजाइन में झलकता है और यह ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन उनके सिग्नेचर स्टाइल का एक और प्रतिबिंब है जिसको उन्होंने खास करके दुल्हनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...