Breaking News

नाबालिग ने की मां और बेटी की हत्या

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में सोते समय मां और बेटी की नाबालिग ने हत्या कर दी। दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की। गौतमबुद्धनगर के SSP लव कुमार के अनुसार नाबालिग ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सबसे पहले सो रही अपनी मां को बैट से मार डाला। इसके बाद उसने मां की मौत को सुनिश्चित करने के लिए उनके जिस्म में घर में इस्तेमाल होने वाली कैंची घोंपी। वह इतने पर ही नहीं रुका और पिज्जा कटर से भी लाश पर कई वार कर दिया। उसके बाद उसे लगा कि बहन जाग गई है तो उसने उसे भी बेरहमी से मार डाला। पुलिस का कहना है कि मां-बेटी की हत्या के बाद से ही लापता होने से नाबालिग बेटा पहले से ही शक के घेरे में आ गया था। पुलिस ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज से गुत्थी सुलझ गई थी। जिसमें आरोपी बेटा आखिरी बार दिखा था। पहले रात 8 बजकर 16 मिनट पर मां और बहन के साथ बाजार से घर आते हुए लिफ्ट के अंदर दिखा। इसके बाद रात 11 बजकर 15 मिनट पर उसी लिफ्ट से घर से बाहर जाते हुए दिखा, लेकिन उसके कपड़े बदले हुए थे। उसने अपने पीछे बैग और हाथ में मोबाइल फोन ले रखा था। इन्हीं तीन घंटों के अंदर मां-बेटी की हत्या की गई।
पुलिस को लड़के ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह घर से 1.5 लाख रुपए लेकर गया था, लेकिन रुपये ट्रेन में बैग समेत चोरी हो गए। पुलिस ने बताया कि बच्चे की उसके मोबाइल के आधार पर लास्ट लोकेशन पहाड़गंज थी। पहाड़गंज से फिर वह ट्रेन पकड़कर मुगलसराय चला गया। वहां से उसने शुक्रवार की सुबह किसी के फोन से अपने पिता को फोन किया। पिता ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एक पुलिस टीम फौरन हवाई जहाज से वाराणसी के लिए रवाना हुई। शुक्रवार की दोपहर को बच्चे ने किसी दूसरे व्यक्ति के फोन से दोबारा अपने पिता को कॉल किया। जिस नंबर से फोन किया उस पर पुलिस ने कॉल कर फोन के मालिक को बताया कि इस लड़के की तलाश की जा रही है, उस पर नजर रखें और पुलिस को लोकेशन बताएं। उस व्यक्ति की मदद से नोएडा पुलिस ने बच्चे को दशाश्वमेध घाट के पास घूमते हुए पकड़ लिया। बच्चे के पास से पुलिस ने मृतका अंजली का मोबाइल भी बरामद कर लिया। पकड़ में आने के बाद जब पुलिस ने लड़के से पूछताछ की तो उसने अपनी मां और बहन के कत्ल की बात कबूल कर ली।

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...