Breaking News

गुजरात: पहले चरण में लगभग 70% मतदान

गुजरात। विधानसभा चुनाव गुजरात के प्रथम चरण में शनिवार शाम पांच बजे तक लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। हालांकि मतदान के दौरान चुनाव आयोग को कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली तो कहीं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मिली। अमरेली, तापी, कच्छ, देवभूमि द्वारका, भावनगर, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, वलसाड, राजकोट, जामनगर,डांग नवसारी, जूनागढ, गीर सोमनाथ, नर्मदा, भरूच , सूरत, पोरबंदर व बोटाद में चुनाव के दौरान लोगों ने काफी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।
गुजरात विधानसभा के प्रथम चरण में 89 सीटों के प्रथम चरण के मतदान के लिए 24,689 बूथ बनाए गए। मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने राजकोट में अपना वोट डाला। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेश धनानी ने भी अपना वोट डाला। इसके साथ टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना वोट राजकोट में डाला। मतदान से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए गुजरात की जनता से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की। गुजरात में पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपीएट मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है, यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी स्वेन ने दी। इसके साथ उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा की 93 सीटों के लिए प्रथम चरण के मतदान में लोगों के लिए किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जा रही है। इसके साथ शेष 93 सीटों पर 14 दिसम्बर को मतदान मतदान होगा।

About Samar Saleel

Check Also

केरल में चुनावी सभा में पहुंचे अमित शाह, बोले- पीएफआई से मदद लेती है कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस

अमित शाह ने केरल में एक चुनावी रैली में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना ...