Breaking News

गुजरातः मोदी,राहुल की भक्ति

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है। ऐसे में आज चुनाव प्रचार के अंत‍िम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी जनता के साथ-साथ देवी-देवाताओं को भी प्रसन्‍न करने में लगे रहें, आज मेगा शो करने के साथ ही ये दोनों ही दिग्‍गज नेता अम्बाजी मंदिर और जगन्‍नाथ जी मंदिर में गये। ऐसे में आइए जानें यहां इन दोनों मंद‍िरों से जुड़ी खास बातें…
51 शक्ति-पीठों में से एक:-

गुजरात के बनासाकांठा जिले में स्‍थ‍ित मां अम्बाजी मंदिर 51 शक्ति-पीठों में से एक माना जाता है। मां अम्बाजी की मूल पीठस्थल गब्बर पर्वत के शिखर पर स्थित है। इस मंद‍िर में हर द‍िन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस मंद‍िर में ऊपर तक जाने के ल‍िए करीब 999 सीढ़‍ियां चढ़नी पड़ती हैं। 
दर्शन मात्र से हीती है इच्छापूर्ति :-

गुजरात के अहमदाबाद में  स्थ्ति भगवान जगन्नाथ में जगन्नाथ, बलभद्रजी तथा देवी सुभद्रा की आकर्षक प्रतिमाएं स्‍थाप‍ित हैं। जय रणछोड़, माखनचोर की गूंज के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए हर दिन बड़ी संख्‍या में भक्‍त आते हैं। इस मंद‍िर को लेकर स्‍थानीय लोगों का कहना है कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन मात्र से ही सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू वोकाबैडिक्ट्स में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का जलवा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से ...