Breaking News

Strange restaurants : आपरेशन थियेटर में परोसा जाता है लंच

रेस्त्रां में खाना खाने के लिए लोग अक्सर जाते हैं। आप भी रेस्‍त्रां में जाते होंगे लेकि‍न क्‍या कभी ऐसे रेस्‍त्रां में गए हैं, ज‍हां सलाखों के बीच या फ‍िर ऑपरेशन थियेटर में खाना परोसा जाता है। आज हम आपकोे ऐसे अजीबोगरीब रेस्‍त्रां Strange restaurants के बारे में खास जानकारी देते हैं जिनके बारे आपने कभी सोचा भी नहीं होगा…

ऑपरेशन थ‍िएटर वाला रेस्‍त्रां 

  • शायद आपने ऑपरेशन थिएटर वाले रेस्त्रां के बारे में कभी नहीं सोचा होगा।
  • दरअसल तेपई में यह ऑपरेशन थ‍िएटर जैसा रेस्‍त्रां काफी फेमस है।
  • यहां पर मह‍िला वेटर्स नर्सों की पोशाक में रहती हैं और मेहमानों को खाना परोसती हैं।
  • ऐसे में इनको देखने के बाद आपको लगेगा क‍ि शायद आप कि‍सी ऑपरेशन थ‍िएटर में है।

मह‍िलाओं जैसे पुरुष वेटर

  • टोक्यो में यह रेस्त्रां है जो कि काफी चर्चित है।
  • यहां पर पुरुष वेटर बड़े अलग लुक में नजर आते हैं।
  • यही इस रेस्‍त्रां की खास‍ियत है।
  • यहां पुरुष महिला की पोशाक पहने रहते हैं।
  • पुरुष वेटर महि‍लाओं की ड‍िजाइनर पोशाक में मेहमानों को प्‍यार से खाना परोसते हैं।

रेस्‍त्रां का लुक जेल जैसा

  • चीन में एक रेस्‍त्रां का लुक जेल जैसा है।
  • यहां पर आने पर सलाखों के पीछे खाना परोसा जाता है।
  • ऐसे में इस रेस्‍त्रां में आने पर लोग यहां खाने से ज्‍यादा इसको देखते रहते हैं।
  • लोग मजाक भी करते हैं क‍ि जेल में खाना खा रहे हैं।

ट्रेन कोच वाला रेस्‍त्रां


शेनयांग में भी एक बड़ी अनोखी थीम वाला रेस्‍त्रां हैं।

यहां पर रेस्त्रां को ट्रेन कोच का आकार दिया गया है।

यहां पर बैठने पर ऐसा लगता है कि‍ जैसे क‍िसी ट्रेन में सफर करते हुए खाना खा रहे हैं। यह रेस्‍त्रां काफी चर्चित है।
हवा में बना रेस्‍त्रां

  • बेल्जियम में भी एक बड़ा अनोखा रेस्‍त्रां है।
  • यहां पर इस रेस्‍त्रां में आने वाले मेहमानों को हवा में खाना परोसा जाता है।
  • यह अनोखा रेस्‍त्रां क्रेन की मदद से हवा में करीब 50 मीटर की टेबल में फैला है। लोगों को बड़ा मजा आता है।

रोबोट परोसते खाना
हर्बिन में भी एक यून‍िक थीम वाला रेस्त्रां है। यहां पर वेटर या वेट्रेस खाना नहीं परोसते हैं। इस रेस्‍त्रां में खाना परोसने का सारा काम रोबोट करते हैं। रोबोट बड़े आराम से मेहमानों की सेवा करते हैं। बच्‍चों को यह सब बहुत ही भाता है।
टॉयलट सीट वाल रेस्‍त्रां
चीन के शेनजेन में एक रेस्त्रां में चेयर और काउच की जगह पर टॉयलट सीट रखी है। यहां आने वाले मेहमानों को इन यून‍िक टॉयलट सीट में बैठाया जाता है और उनके सामाने टेबल पर खाना लगाया है। लोग बड़े मजे से खाते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर आज दोपहर बाद से 22 घंटे वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा

राम नगरी में यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी लागू। अयोध्या। राम नवमी व मेला के मद्देनजर ...