Breaking News

नहीं मिला आवास, घर भी जलकर राख

बहराइच/महसी। बीते दिनों प्रदेश के तहसील क्षेत्र महसी सधुवापुर निवासी त्रिलोकी नाथ बाजपेयी के घर में दोपहर लगभग 02 बजे भीषण आग लग गई। जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया उसी के साथ घर का सारा सामान एवं एक गाय भी जल गयी। हाल-फिलहाल कहा जाय कि इस घटना में सारा दोष इनकी गरीबी का है, जो आज के जमाने में भी इन्हें पक्का मकान नसीब नहीं हुआ। सरकार गरीब को आवास उपलब्ध कराती है। लेकिन लापरवाह अधिकारियों के कारण अभी भी कई लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। दस सालों से ये एक आवास के लिए ग्राम प्रधान व अधिकारियों के घर चक्कर लगा कर थक गये। लेकिन तब भी इन्हें एक आवास नहीं दिया गया।घटना की सूचना पाकर लेखपाल पुण्डरीक पाण्डेय ने मौके की जांच कर रिपोर्ट तहसील भेज दी है।लेखपाल के अनुसार पीड़ित का दस हजार रुपये नगद और मवेशी के साथ घर की सारी चीज़ें जलकर राख हो गई। लेखपाल के ने बताया था कि पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक पीड़ित को कोई भी सहायता नहीं मिली है। इसके बाद भी पीड़ितों को योगी सरकार से उम्मीद जरूर बंधी है कि उनकी सुध ली जायेगी।

रिपोर्ट—फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...