Breaking News

पाक पर राजनाथ की टिप्पणी युद्ध की घोषणा : हाफिज सईद

जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा कि उनका मानना है कि भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान कि अगर आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाया तो पाकिस्तान के 10 टुकड़े हो जाएंगे, युद्ध की घोषणा है।
लाहौर के नासेर बाग में एक रैली को संबोधित करते हुए हाफिज ने कहा, ‘हम राजनाथ के बयान को युद्ध की घोषणा के तौर पर ले रहे हैं और हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं। हमने नियंत्रण रेखा को युद्ध विराम रेखा के तौर पर स्वीकार नहीं करते हैं।’

उन्होंने पाकिस्तान सरकार को चेताया कि वह भारतीय सिपाही कुलभूषण को क्लिन चिट नहीं दे। बकौल हाफिज, ‘हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि वह कुलभूषण को क्लिन चिट नहीं दे। इसके बजाय पाकिस्तान में भारत के शैतानी हरकतों को उजागर करना चाहिए।’

सईद ने कहा कि राजनाथ पाकिस्तान के टुकड़े की बात कर रहे हैं लेकिन सरताज अजीज इस पर चुप हैं। जमात-उद-दावा के प्रमुख ने कहा कि मैं भारत को बता देना चाहता हूं कि पाकिस्तान 1971 वाला पाकिस्तान नहीं है। आज पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न देश है और विश्व मुसलमानों की बड़ी शक्ति है।

About manage

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...