Breaking News

अंतर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

रायबरेली।सलोन पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने अन्तर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गये लुटेरों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो तमंचा, चार कारतूस,तीन मोबाइल समेत 71 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित किरण हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में घटना का राजफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदुम कुमार सरोज पुत्र रामलाल सरोज निवासी रामपुर मेडियानी थाना लालगंज आझारा,सुरेश कुमार पुत्र किशोरी निवासी शिवबोझ थाना लालगंज आझारा,रंजीत पटेल पुत्र हीरालाल पटेल निवासी मनीराम का पुरवा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस ने साहब गंज बाजार सलोन से गिरफ्तार किया है।

Sp : लुटेरें बैंको में जाकर रैकी करते थे

एसपी ने बताया कि तीनों लुटेरे बैंको में जाकर कौन कितना पैसा निकाल रहा है उसकी रैकी करते थे और उसके बाद उनको निशाना बनाकर बैंक के बाहर सूनसान जगह पर तमंचा दिखाकर उनसे रुपये लूटकर फरार हो जाते थे।ये लोग खासकर महिलाएं व बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे।पकड़े गये अभियुक्तों में सुरेश पर छह मुकदमें, रंजीत पर छह मुकदमें व प्रदुम पर पांच मुकदमें दर्ज हैं।

महिलाएं और बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने दस हजार रुपये का नगद ईनाम दिया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सलोन एसओ रामआशीष उपाध्याय, स्वाट प्रभारी राकेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी, एसआई राज बहादुर, एसआई लोकेंद्र सिंह, एसआई मान सिंह यादव,एसआई पीयूष सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह, रामाधार सिंह,मनोज सिंह, अरुण सिंह, राना सिंह यादव, कौशल किशोर,दुर्गेश सिंह, अनिल कुमार, कृष्ण नारायण मिश्रा शामिल रहे।

रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...