Breaking News

Samajwadi Vision एवं विकास पदयात्रा 15 दिसंबर से : राजेन्द्र चौधरी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की विकास नीति एवं प्रदेश को भविष्य में ले जाने वाली दिशा की ओर जनसामान्य को अवगत कराने के लिए 15 दिसम्बर 2018 से चार दिवसीय Samajwadi Vision समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा लखनऊ नगर में शुरू होगी।

15 दिसम्बर 2018 को प्रदेश कार्यालय लखनऊ से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आशीर्वाद प्राप्त कर यह पदयात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय की स्टूडेंट लीडर कु0 पूजा शुक्ला के नेतृत्व में प्रारम्भ होगी। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होगीं।

Samajwadi Visionपदयात्रा कार्यालय से

15 दिसम्बर 2018 को Samajwadi Vision समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ से प्रारम्भ होकर हजरतगंज चैराहा, गांधी प्रतिमा, पटेल प्रतिमा, अम्बेडकर प्रतिमा, अवंतीबाई लोधी प्रतिमा, बर्लिग्टन चैराहा, हुसैनगंज चैराहा, के0के0सी0/के0के0वी0 कालेज,चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जहां उसका समापन होगा।

16 दिसम्बर 2018 को समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा आगरा एक्सप्रेस वे से प्रारम्भ होकर डा0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय, पतौरा गावं, नरौना गांव, सैदपुर गांव, पलिया गांव, चैधरीखेड़ा गांव, चिलौली गांव, काजीखेड़ा, काकोरी नगर पंचायत में समाप्त होगी।

17 दिसम्बर 2018 को समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा पुरनिया से प्रारम्भ होकर कपूरथला, आई0टी0 कालेज चैराहा, लखनऊ विश्वविद्यालय, नदवा कालेज, बडा इमामबाड़ा, घंटाघर होते हुए अकबरी गेट पर समाप्त होगी।

18दिसम्बर 2018 को समाजवादी पदयात्रा सिकन्दरबाग चैराहा से प्रारम्भ होकर दैनिक जागरण चैराहा, बहुखंडी विधायक निवास, समता मूलक चैराहा, जे0पी0एन0आई0सी0, शीरोज, लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क होते हुए वूमेन पावर चैराहा, 1090 चैराहा पर समाप्त होगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...