Breaking News

Annual Returns को लेकर व्यापारी परेशान

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के वार्षिक रिटर्न Annual Returns को लेकर व्यापारियों में उलझन है। इस रिटर्न में इनवार्ड सप्लाई पर कारोबारियों से एचएसएन (हार्मनाइज्ड सिस्टम ऑफ नोमेन्क्लेचर) कोड भरने की अपेक्षा की गई है, जिससे व्यापारियों को दिक्कत हो रही है।

Third test match में भारत को लग सकता है झटका

जीएसटी Annual Returns में

जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर कंपनी वेबटेल इलेक्ट्रोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेंद्र कपूर ने कहा कि जीएसटी Annual Returns वार्षिक रिटर्न में एचएसएन का ब्योरा मांगा है। इसमें खरीद के भी एचएसएन कोड भी मांगे गए हैं। इसमें दिक्कत यह है कि अगर सप्लायर ने इनवॉयस में एचएसएन कोड नहीं डाला है तो रिटर्न दाखिल करने वाले व्यापारी के लिए यह सूचना उपलब्ध कराना मुश्किल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि व्यापारियों को जीएसटी का वार्षिक रिटर्न 31 मार्च तक दाखिल करना है। चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव खंडेलवाल का कहना है कि जीएसटी लागू होने लगभग डेढ़ साल बाद वार्षिक रिटर्न फॉर्म जारी किया गया। इसके बावजूद इसमें जटिलता है।

 

About Samar Saleel

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...