लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना (CM Mission Employment Scheme) के अंतर्गत राजकीय आईटीआई, अलीगंज (Government ITI, Aliganj) में रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव (Principal Raj Kumar Yadav) ने बताया कि रोजगार मेले में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 6 प्रतिष्ठित कंपनियों – हीरो मोटोकार्प, डिक्सन टेक्नोलॉजी, वी विन लिमिटेड, सुजलान एनर्जी, वीजी ऑटोमोटिव पार्ट्स एवं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने प्रतिभाग किया।
एमए खाँ, ट्रेनिंग, काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में कुल 175 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 145 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरांत 124 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा 11,700 से 27,000 रूपए प्रतिमाह के वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। जो अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में चयन से वंचित रह गए हैं, वे आगामी 11 जून 2025 को आयोजित कैम्पस ड्राइव में पुनः प्रतिभाग कर सकते हैं।
रोजगार मेले के सफल आयोजन में मकबूल कादिर, जेड रहमान, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं ग्रे सिम फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा।