Breaking News

सीएमएस के 152 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा में सफलता अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

  • 99.96 परसेन्टाइल के साथ सीएमएस की रवीजा चंदेल लखनऊ टॉपर।

  • 128 सीएमएस छात्रों के 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक, 21 छात्रों के 99 परसेन्टाइल से अधिक।

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सर्वाधिक 152 मेधावी छात्रों ने ‘आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा के चौथे चरण में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। अब ये छात्र जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। सीएमएस के इन सभी 152 मेधावी छात्रों ने जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित कटऑफ (87.89 परसेन्टाइल) से कहीं अधिक अंक अर्जित किये है। खास बात यह है कि सीएमएस के इन 152 छात्रों में से 128 छात्रों ने 90 से लेकर 99.96 परसेन्टाइल तक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का डंका बजाया है। इतना ही नहीं, सीएमएस के 21 छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित किए हैं जबकि सीएमएस की ही छात्रा रवीजा चंदेल ने 99.96 परसेन्टाइल अर्जित कर लखनऊ में टॉप किया है।

सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सीएमएस छात्रों की शानदार सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं एमडी प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी विद्यालय के मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सीएमएस अपने छात्रों की कैरियर संभावनाओं के प्रति बेहद जागरूक है और उन्हें सदैव सफलता के सोपान पर पहुँचने को प्रेरित करता है। प्रो. किंगडन ने सीएमएस शिक्षकों के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में रिकार्डतोड़ सफलता अर्जित कर अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ा है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा के चौथे चरण में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में रवीजा चंदेल (99.96 परसेन्टाइल), सार्थक गौतम (99.88 परसेन्टाइल), हर्ष जोशी (99.85 परसेन्टाइल), प्रखर मौर्या (99.74 परसेन्टाइल), अतुल पाण्डे (99.68 परसेन्टाइल), आर्यन मौर्या (99.65 परसेन्टाइल), आर्यन सिन्हा (99.60 परसेन्टाइल), आर्यन श्रीवास्तव (99.47 परसेन्टाइल), शैलेष अग्रवाल (99.46 परसेन्टाइल), शाश्वत वर्मा (99.45 परसेन्टाइल), श्याम अग्रवाल (99.40 परसेन्टाइल), यश प्रताप सिंह (99.39 परसेन्टाइल), अमन जगताप (99.34 परसेन्टाइल), राजुल द्विवेदी (99.22 परसेन्टाइल), अपुल रंजन (99.22 परसेन्टाइल), प्रणव मिश्रा (99.20 परसेन्टाइल), जूही वाजपेयी (99.18 परसेन्टाइल), अर्श जीत सिंह (99.15 परसेन्टाइल), सैयद मोहम्मद मुस्तफा (99.10 परसेन्टाइल), आयुष श्रीवास्तव (99.09 परसेन्टाइल) एवं सत्विक शुक्ला (99.04 परसेन्टाइल) शामिल हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...