Breaking News

बार काउंसिल की संस्तुति पर पूर्व चेयरमैन अजय कुमार ने सहायता राशि का चेक किया प्रदान

मोहम्मदी खीरी। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ला ने दिवंगत अधिवक्ता श्री राम की पत्नी विद्योत्तमा को बार काउंसिल द्वारा प्रदत्त डेढ़ लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बार काउंसिल की संस्तुति पर अधिवक्ता कल्याणकारी ट्रस्ट में जनपद खीरी के दिवंगत अधिवक्ता स्वर्गीय ज्ञानेंद्र मिश्रा, कन्हैया लाल, पवन मिश्रा की पत्नी क्रमशः शशि कुमारी, लता पटेल, वंदना मिश्रा को पांच-पांच लाख की सहायता राशि स्वीकृत की है, उन्होंने सरकार द्वारा प्रदेश में अग्रिम जमानत का प्रावधान लागू किए जाने का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की।

प्रदेश सरकार शीघ्र ही अधिवक्ता कल्याण की राशि में बढ़ोतरी, युवा अधिवक्ताओं का मानदेय तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं की पेंशन योजना लागू की जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से 7 वर्ष तक के दंडनीय अपराध के मामलों में पुलिस के गिरफ्तार करने के अधिकार पर अंकुश लगाने वाला दंड प्रक्रिया की धारा 41 के प्रावधान पर प्रदेश में स्थगित करने की मांग की। इस मौके पर बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार मिश्रा, महामंत्री अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हासिम तथा अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे। सभी अधिवक्ताओं द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ला को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या और काशी ने लक्ष्य पा लिया है, अब ब्रज की बारी है- योगी

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फतेहपुर सीकरी के सांसद ...