Breaking News

जनता का बेहतर तरीके से करे इलाज, ना लिखे बाहर की दवा: निर्मला संखवार

कानपुर देहात। जनपद की रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायिका निर्मला संखवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबीसी नाट मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मशीन के लगने से रोग प्रतिरोधक क्षमता नष्ट हो जाने एवं अन्य रोगो की दवा प्रतिरोधी हो जाने की पहचान सरल हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि डाक्टर समय से अस्पताल पहुंचे और जनता को बेहतर इलाज दें, साथ ही कोशिश करें कि बाहरी दवा ना लिखे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का समेत स्टाफ भी मौजूद रहा।

कार्यक्रम के बाद विधायिका ने बूथ स्तर के पदाधिकारियों से भेट कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवास में मेंपात्रो का सर्वे कर चयन करें।

इस मौके पर उनके साथ जीतू त्रिपाठी, शिवपाल सिंह, राजेश सिं,ह पंकज दुबे, पिंकी श्रीवास्तव, रवि सिंह, जितेंद्र सिंह गौर, सुरेश पाण्डेय, लाखन सिंह, सोनू तिवारी, रामकुमार, रामबली सखवार, रमेश त्रिपाठी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा के धर्मराज ने रचा इतिहास, करीब 30 हजार मतों से सपा प्रत्याशी को दी पटखनी

अंबेडकर नगर। यूपी में अंबेडकरनगर के कटेहरी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने लगभग ...