Breaking News

बैसाखी पर्व : खालसा पंथ का स्थापना दिवस 11, 12 एवं 13 अप्रैल को

लखनऊ। खालसा पंथ का स्थापना दिवस (बैसाखी पर्व) – 11,12 एवं 13 अप्रैल 2024 को नाका हिंडोला गुरद्वारा में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जाएगा।

रामनवमी पर रामलला के जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण किया जाएगा- चंपत राय

यह जानकारी देते हुए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि इस संबंध में 7 अप्रैल 2024 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में एक प्रभात फेरी प्रातः 7:00 बजे ऐतिहासिक गुरूद्वारा गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला से आरंभ होकर नाका चौराहा, डीएवी कालेज रोड, मोती नगर चौराहा, आर्या नगर होती हुई प्रातः 9:00 बजे गुरुद्वारा साहिब वापस पहुंचेगी।

बैसाखी पर्व : खालसा पंथ का स्थापना दिवस 11, 12 एवं 13 अप्रैल को

खालसा पंथ का स्थापना दिवस (बैसाखी पर्व) 13 अप्रैल को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में मनाया जायेगा। स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई सिमरनजीत सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर, साहिब भाई नरिन्दर सिंह बनारस वाले, भाई राजिन्दर सिंह गुरबाणी कीर्तन गायन एवं ज्ञानी सुखदेव सिंह साबका प्रचारक दमदमी टकसाल अमृतसर वाले गुरमति विचारों द्वारा समूह संगत को निहाल करेंगे।

पूर्व सीएम रामनरेश यादव के बेटे व कई पूर्व सांसद व विधायक भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता

बैसाखी पर्व : खालसा पंथ का स्थापना दिवस 11, 12 एवं 13 अप्रैल को

प्रातः 9.30 बजे गुरूद्वारा साहिब में अमृत संचार अमृतसर के पांच प्यारों द्वारा करवाया जायेगा। दोपहर 12 बजे गुरू का लंगर वितरित किया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

हरदोई के सड़क घोटाले में आज सस्पेंड हो सकते हैं 7 अफसर, योगी सरकार कर सकती है सख्त फैसला

लखनऊ। हरदोई के करोड़ों रुपये के सड़क घोटाले में पीडब्ल्यूडी के सात अभियंता दोषी मिले ...