Breaking News

भूतपूर्व सैनिक के खाते से टप्पेबाज़ी

लखनऊ- राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग में टप्पेबाज ने एक भूतपूर्व सैनिक से उसका एटीएम् के ब्लाक हो जाने  की बात कह कर एटीएम पिन पता कर लिया व उनके खाते से  हजार रुपये उड़ा लिए। मामले की जानकारी तब हुई, जब पीडि़त सैनिक ने बैंक जाकर पास बुक इंट्री में  कराई। पीडि़त ने पीजीआई थाने पहुंच कर तहरीर दी, जहां से उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिक चंद्रशेखर गुप्ता निवासी बंगाली टोला तेलीबाग, पूर्व सैनिक कल्याण निगम में गार्ड है । चन्द्रशेखर का स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में खाता है। चंद्रशेखर ने बताया की घटना बीते 1 मार्च की है जब चंद्रशेखर गुप्ता ड्यूटी पर थे। तभी उसके नंबर पर फोन आया।  फोन करने वाला खुद को बैंक अधिकारी बताकर उनके खाते से जुड़े सारी गोपनीय जानकारियाँ हासिल कर पचास हज़ार उड़ा दिये ।

About Samar Saleel

Check Also

काशी घोषणापत्र के शुभारंभ के साथ वाराणसी में युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन का समापन

भारत की आध्यात्मिक शक्ति को अब विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा बनाने में ...