Breaking News

बारामती सीट पर भारी जीत की ओर आगे बढ़ रहे अजित, सुनेत्रा पवार ने जताया जनता का आभार

बारामती। महाराष्ट्र की हाई-प्रोफाइल बारामती सीट पर उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार भारी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस सीट पर राकांपा (शरद चंद्र पवार) पार्टी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार का उनसे मुकाबला था, जो शरद पवार के पोते हैं। बारामती सीट पर अजित पवार आठवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा के धर्मराज ने रचा इतिहास, करीब 30 हजार मतों से सपा प्रत्याशी को दी पटखनी

बारामती सीट पर भारी जीत की ओर आगे बढ़ रहे अजित, सुनेत्रा पवार ने जताया जनता का आभार

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अजित पवार को 1,29,993 वोट मिले और उन्होंने 72,809 मतों की बढ़त बना ली है। वहीं, 20 में से 14 दौर की गिनती के बाद युगेंद्र पवार ने 57,184 मत हासिल किए हैं। इस बीच, युगेंद्र पवार की मां किरण गुजर ने दावा किया कि 18 दौर की गिनती के बाद राकांपा प्रमुख ने 88,782 मतों से बढ़त बना ली है।

36 सीटों पर आगे चल रही अजित पवार की पार्टी

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था और अभी मतगणना चल रही है। ताजा रुझानों के मुताबिक अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अभी 36 सीटों पर आगे चल रही है और चार सीटों पर जीत जीत चुकी है। इसके विपरीत शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी 11 सीटों पर आगे है और एक सीट पर जीत चुकी है।

Please watch this video also

सुनेत्रा पवार जताया बारामती की जनता का आभार

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने बारामती की जनता को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि अजित पवार एक लाख मतों से अधिक के अंतर से जीत हासिल करेंगे। सुनेत्रा पवार बारामती से राज्यसभा की सदस्य हैं।

उन्होंने कहा, एक बार फिर अजित पवार पर भरोसा दिखाने और उनके पीछे एकजुट होने के लिए मैं बारामती की जनता की आभारी हूं। उन्होंने (जनता) बता दिया है कि बारामती उनका परिवार है। सुनेत्रा ने कहा, अजित पवार की जीत बारामती में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को समर्थन है। 2019 के विधानसभा चुनावों में बारामती सीट पर अजित पवार ने 1,65,265 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी।

About News Desk (P)

Check Also

टीएमयू में ऑरिएंटेशन के संग एमबीबीएस के नए सत्र का शंखनाद

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य ...