मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Seat) से उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने जीत दर्ज की है। तेज प्रताप यादव को जीत का प्रमाण पत्र दिलाने पहुंची सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधा…
चुनाव नतीजों पर बोले मौलाना शहाबुद्दीन- मुस्लिमों ने सपा को नकारा, भाजपा को जिताया
तेज प्रताप को जीत का प्रमाण पत्र दिलाने पहुंची सांसद डिंपल यादव
करहल उपचुनाव में सपा की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित हैं। वहीं तेज प्रताप यादव की जीत की खबर मिलते ही सांसद डिंपल यादव भी मतगणना स्थल पहुंच गई हैं।
करहल से सपा की बड़ी जीत
करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने जीत दर्ज की है। आखिरी राउंड में वे करीब 14 हजार वोटों से आगे रहे। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव हैं, जिन्हें 89503 वोट मिले हैं।
Please watch this video also
करहल में 31 राउंड हुए पूरे
मैनपुरी के करहल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के 31 चक्र पूरे हो चुके हैं। सपा के तेज प्रताप यादव 15 हजार 871 वोटों से आगे हैं। अब तक उन्हें 102541 मत मिल चुके हैं। वहीं अनुजेश यादव 86 हजार 670 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। बसपा प्रत्याशी को 7755 मत मिले हैं।