Breaking News

लखनऊ : 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने एनसीसी स्थापना दिवस पर किया सेरेमोनियल परेड का प्रदर्शन

• एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

लखनऊ। हम सब भारतीय हैं, अपनी मंजिल एक है-इस उद्देश्य के साथ एनसीसी स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज 23 नवंबर 2024 को नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर पलक गुप्ता के नेतृत्व में अंडर ऑफिसर स्वीटी सिंह, गौरवी यादव, शिवानी पाल समेत बड़ी संख्या में कैडेट्स ने कदम से कदम मिलाते हुए सेरेमोनियल परेड का प्रदर्शन किया.

19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन से सूबेदार दीपेंद्र राई, बीएचएम संदीप सिंह नेगी एवं हवलदार सत्यमूर्ति अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अंडर ऑफिसर सोनल सिंह ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण से एनसीसी की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की यात्रा को प्रदर्शित किया।

एनसीसी का ध्येय वाक्य ‘एकता और अनुशासन’, एनसीसी के उद्देश्य, मुख्य सिद्धांत, एनसीसी का झंडा तथा एनसीसी प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम संयोजक मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न करने में, सामाजिक और सामुदायिक विकास की गतिविधियों में तथा अनुशासन और व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभा रही है।

एनसीसी का लक्ष्य युवा कैडेटों को समाज के अच्छे नागरिक बनाने और उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में योग्य बनाने के साथ नेतृत्व क्षमता और चारित्रिक गुणों का विकास करना है।


सूबेदार दीपेंद्र राई एवं बीएचएम संदीप नेगी ने भी एनसीसी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कैडेट्स को लक्ष्य केंद्रित होकर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। नवयुग कन्या महाविद्यालय में 1978 से एनसीसी के कंपनी कार्यरत है जो लगातार छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके परिणाम स्वरुप यहां की कैडेट्स ने स्थानीय, प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशेष पहचान बनाई है।
एनसीसी गान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

26 नवंबर से 3 दिसंबर तक लखनऊ में इसराइल श्रमिकों के चयन के लिए की जाएगी टेस्टिंग

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

“1988 में खत्म हो सकता था आमिर खान का करियर,” डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आमिर खान ने ...