Breaking News

विधायक आ़ेपी श्रीवास्तव ने इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड को दी विकास की सौगात

• सड़क के डामरीकरण, इंटरलाॅकिंग और नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर किया शुभारंभ

• बाबू जोध सिंह पार्क, शिवाजीपुरम, इंदिरानगर में विधायक ने जनता से किया सीधा संवाद

• स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ वार्ड में प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी भी जनता को दी

लखनऊ। पूर्वी विधानसभा के अर्धविकसित इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में विकास कार्यों की सौगात की शुरूआत शुक्रवार को विधायक ओपी श्रीवास्तव (MLA OP Srivastava) ने की। उन्होंने शहरी आबादी के आलावा अधिकतम ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े इस वार्ड में तीन स्थलों पर सड़क, इंटरलाॅकिंग और नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर पूरे विधि विधान के साथ शुभारम्भ किया। इस दौरान इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के पार्षद रामकुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

राष्ट्र प्रथम के साथ यूपी के चुने गए नौ विधायकों ने ली शपथ

विधायक आ़ेपी श्रीवास्तव ने इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड को दी विकास की सौगात

विधायक ने इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में मानस मोड़ के पास बीके श्रीवास्तव के आवास के सामने पार्क के दोनों तरफ डामरीकरण कार्य, पंडित पुरवा गांव के पास सीता विहार में राज मिश्रा के घर तक इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य और चांदन मुख्य मार्ग से रघुवर गेस्ट हाउस तक इण्टरलाकिंग कार्य का शुभारम्भ किया।

Please watch this video also

विकास कार्यों का शुभारंभ करने के बाद विधायक ओपी श्रीवास्तव ने इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के बाबू जोध सिंह पार्क शिवाजीपुरम में जनता के साथ विधानसभा में कराए जाने वाले प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी।

इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में एक कन्या डिग्री कालेज भी खुलेगा

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों को ज़ब बताया कि बहुत जल्द इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के सुगमऊ में एक कन्या डिग्री कालेज की स्थापना की सौगात भी जनता को मिलेगी। तो जनता ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल कन्या विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव उनके द्वारा मुख्यमंत्री जी को भेजा जा चुका है।

विधायक आ़ेपी श्रीवास्तव ने इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड को दी विकास की सौगात

इस प्रस्ताव के पास होने पर क्षेत्र की छात्राओं को सुगमता से स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। अभी तक उच्च शिक्षा के लिए स्थानीय कन्याओं को अपने क्षेत्र से 12 कि. मी. दूर इंदिरा नगर बी-ब्लॉक स्थित इरम डिग्री कालेज जाना पड़ता है।

विधायक ने जनता को दिलाई राहत, सुगम हुआ आवागमन

विधायक ओपी श्रीवास्तव से वर्षों से सर्वोदय नगर चौराहे पर अस्थाई बैरकेटिंग लगे होने की समस्या का समाधान कर पूर्वी विधानसभा की जनता को आवागमन में राहत दिलाने का कार्य किया। स्थानीय पार्षद भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मानस रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी एवं लिबर्टी कॉलोनी नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने विधायक से मुलाक़ात कर समस्या को रखा था जिसपर विधायक ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारीयों को निर्देशित किया।

विधायक आ़ेपी श्रीवास्तव ने इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड को दी विकास की सौगात

अधिकारीयों ने भी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सर्वोदय नगर चौराहे से बैरके टिंग हटा दी, जिसके बाद से आम जनमानस का आवागमन इस चौराहे से सुगम हो गया है। स्थानीय लोगों में खुशी है विधायक जी को इस कार्य के लिए वो धन्यवाद भी दे रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के चुलबुले अंदाज पर किया जोरदार कमेंट

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन चल रहा है। टीआरपी ...