Breaking News

संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं कल से, दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा; पर्यवेक्षक करेंगे निगरानी

लखनऊ:  प्रदेश में संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। पहले दिन ही अनिवार्य संस्कृत का पेपर होगा। इसमें प्रदेश के 247 केंद्रों पर 56700 विद्यार्थी शामिल होंगे। सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं) व उत्तर मध्यमा प्रथम (11वीं) की और दूसरी पाली में दोपहर दो से 5.15 बजे तक उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) की परीक्षा होगी।

परिषद की ओर से परीक्षा संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इस बार परीक्षा के तुरंत बाद संबंधित परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन छात्रों की उपस्थिति भेजनी होगी। ताकि बाद में इसमें किसी तरह का बदलाव व किया जा सके। इसके लिए छात्रों की फोटो व विषय लिखा उपस्थिति पत्रक उपलब्ध कराया गया है। इसी क्रम में नकल में पकड़े गए छात्रों की कॉपियां डाक से सीधे परिषद कार्यालय को भेजना होगा। इनको उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र नहीं भेजा जाएगा।

वहीं परीक्षा कॉपियों में मुख्य पेज के पीछे व आखिरी पेज पर संस्कृत शिक्षा परिषद का लोगो प्रिंट किया गया है। ताकि इसमें बदलाव न किया जा सके। कॉपियां भी सिलाई युक्त दी गई हैं, ताकि बीच में इसमें पन्ने न बदले जा सकें। पहली व दूसरी कॉपियों में नंबर दर्ज किया गया है। परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि सभी जिलों में सचल दल का गठन कर सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआईओएस को परीक्षाएं नकलविहीन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा के पर्यवेक्षण में लगे अधिकारियों को संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं की भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी के साथ जिला, मंडल व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्थित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन पूरे प्रदेश की परीक्षाओं पर नजर रखी जाएगी। वहीं परीक्षा के बाद कॉपियां सचिव के हस्ताक्षर वाले बंडल पेपर सील से भेजी जाएंगी। इसके लिए अलग-अलग रंग पीला, गुलाबी, सफेद निर्धारित किया गया है। ताकि इसमें कोई फेरबदल न किया जा सके।

About News Desk (P)

Check Also

गेंद निकालते समय तालाब में डूबा पांच साल का मासूम … पहले पति और अब इकलौते बच्चे की मौत

मुजफ्फरनगर: पुरकाजी कस्बे में तालाब से गेंद निकालने के दौरान पांच साल का मासूम फरहान डूब ...