Breaking News

Lucknow NCC: Major Divya Sharma ‘रक्षा राज्य मंत्री प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित

लखनऊ। 19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन(19 NCC Girls Battalion), लखनऊ की प्रशासनिक अधिकारी (AO) मेजर दिव्या शर्मा (Major Divya Sharma) को प्रतिष्ठित ‘रक्षा राज्य मंत्री प्रशस्ति पत्र’ (Raksha Rajya Mantri Commendation Card) से सम्मानित किया गया है।

इस उपलब्धि पर एनसीसी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (Commanding Officer) कर्नल दीपक कुमार Col Deepak Kumar) ने मेजर दिव्या शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अधिकारी के प्रदर्शन ने यूनिट के मनोबल और प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

उल्लेखनीय है कि ‘रक्षा राज्य मंत्री प्रशस्ति पत्र’ बालिका कैडेटों को सशक्त बनाने, उन्हें प्रेरित करने, एनसीसी प्रशिक्षण, सामाजिक और सामुदायिक सेवा गतिविधियों का आयोजन करने, अपने कैडेटों के बीच अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

CMS के Annual Function में बोले DM Lucknow- छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में CMS अग्रणी

19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार ने अधिकारियों के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकारी के प्रदर्शन ने यूनिट के मनोबल और प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, जिससे उन्हें अपने साथियों और वरिष्ठों के बीच समान रूप से सम्मान मिला है।

About reporter

Check Also

अमेरिकी नौसैन्य हवाई अड्डे पर बम हमले का अलर्ट, कई घंटे तक हाई अलर्ट पर रही सेना

रोम: इटली में अमेरिका के एक नौसैन्य हवाई अड्डे पर बुधवार को बम से हमले के अलर्ट ने ...