लखनऊ। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ( LJA) के अध्यक्ष व राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी (Alok Kumar Tripathi) ने कहा कि यदि जीवन में आगे बढ़ना है तो नकारात्मक सोच (Negative Thinking) को त्यागकर सकारात्मक सोच (Positive Thinking)के साथ आगे बढ़ना होगा, तभी जीवन में सफलता मिलेगी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूर रहना चाहिए क्योंकि संगत का बहुत असर आपके जीवन पर पड़ता है। इसलिए अच्छी सोच व अच्छे विचारों वाले लोगों का साथ करें।
एलजेए अध्यक्ष आज होटल हेरिटेज इन ब्लू में आयोजित संगठन की बैठक में बोल रहे थे। आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जो आपके साथ हैं, उसकी चिंता करें जो साथ नहीं है यदि उसकी चिंता करने बैठेंगे तो जीवन में कभी अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए अपना लक्ष्य बनाए और उसे पूरा करने में इमानदारी से जुट जाएं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही हम सब मजबूत है इस लिए संगठन को मजबूत करें। एलजेए अध्यक्ष ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और जो दिखता है वही बिकता है इसलिए सही तरीके से सही दिशा में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से ‘एलजेए सहायता ग्रुप’ का गठन किया गया, जिसके संचालन की जिम्मेदारी प्रदेश संगठन मंत्री मो फहीम को सौंपी गई। विजय आनंद वर्मा, संजय पांडेय और डाक्टर वंदना अवस्थी को ग्रुप का सदस्य बनाया गया हैं । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने स्वेच्छा से निर्णय लिया कि वे लोग सौ रुपए प्रत्येक माह इसमें सहयोग राशि जमा करेंगे और सहायता ग्रुप से जुड़े सदस्य को जरूरत पड़ने पर उसकी मदद की जाएगी। सहायता ग्रुप में आज 3220 रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ। इसमें प्रत्येक माह आने वाली धनराशि और उसमें से किसी की मदद किए जाने का पूरा ब्यौरा हर माह के अंत में एलजेए ग्रुप में मो फहीम देते रहेंगे।
चित्रकूट पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प.दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का किया लोकार्पण
बैठक में निर्णय लिया गया कि अप्रैल माह में लखनऊ में एक बड़ी बैठक व समारोह होगा, जिसमें प्रदेश व प्रदेश से बाहर के जनपदों की एलजेए की इकाइयों से जुड़े सदस्य भी शामिल होंगे। आज पांच नए सदस्यों डॉ अर्चना छाबड़ा, अधिवक्ता आशीष दुबे, छायाकार संदीप डे एवं रवि उपाध्याय व सफीक अहमद ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की, जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एलजेए की लखनऊ इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष दीपक गुप्ता को नया अध्यक्ष नियुक्त होने तक लखनऊ जिले का प्रभार सौंपा गया, जिन्हे उपस्थित सभी सदस्यों ने बधाई दी व उनका स्वागत भी माल्यार्पण कर किया गया।
बैठक में महिला इकाई की अध्यक्ष डॉ वंदना अवस्थी, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, डॉ अर्चना छाबड़ा, संगठन मंत्री मो. फहीम, कोषाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, आशीष दुबे, रामबाबू, दीपक गुप्ता व अनिल चौधरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मुख्य रुप से महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, संगठन मंत्री मोहम्मद फहीम, मीडिया प्रभारी त्रिनाथ शर्मा, महिला इकाई की अध्यक्ष डाक्टर वंदना अवस्थी, डाक्टर अर्चना, जितेन्द्र निषाद, लखनऊ एलजेए के जिला प्रभारी दीपक गुप्ता, राम बाबू, अमित श्रीवास्तव, अनिल चौधरी, प्रवीण सिंह, रंजीत सिंह, निहाल अहमद, शैफ खान शारिक, संजीव डे,मतीन अहमद,आशीष दुबे, शफीक अहमद, रवि उपाध्याय,अजय गुप्ता,जय प्रकाश सिंह, रोहित , मोहम्मद सुएब एवं लक्ष्मी कान्त तिवारी आदि पत्रकार शामिल थे।