2000 के दशक की शुरुआत में जब ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी और करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बनने की दौड़ में थीं, तब एक और नाम लगातार चर्चा में बना रहा और वो है प्रीति जिंटा। भले ही वह उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री न रही हों, लेकिन उन्होंने सबसे बड़ी हिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक खास जगह बनाई। प्रीति न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री थीं, बल्कि वह साहस और सिद्धांतों की प्रतीक भी रहीं। मुंबई अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खुलकर बोलने वाली वह चंद कलाकारों में से एक थीं।
इस खिलाड़ी ने ठुकराई टेस्ट टीम की कप्तानी, अब ये दो खिलाड़ी बने दावेदारी में सबसे मजबूत
अंडरवर्ल्ड के खिलाफ बुलंद की आवाज
साल 2001 में जब निर्माता भरत शाह को फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में अंडरवर्ल्ड फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया, तब प्रीति ने कोर्ट में गवाही दी कि उन्हें छोटा शकील के गैंग से धमकी भरे कॉल आए थे और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इस बहादुरी के लिए उन्हें गॉडफ्रे फिलिप्स राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उसी दौर में फिल्मकार शानदार अमरोही ने प्रीति को अपनी बेटी समान माना और यहां तक कि अपनी 600 करोड़ की संपत्ति उन्हें देने की इच्छा जताई, लेकिन प्रीति ने विनम्रता से यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
अमरोही के बच्चों पर किया केस
बाद में अमरोही ने कहा कि वह इस बात से आहत हुए और अपनी वसीयत में प्रीति का नाम नहीं रखेंगे। दिलचस्प रूप से उनकी मृत्यु के बाद प्रीति ने उनके बच्चों पर 2 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर मुकदमा भी किया, जो उन्होंने अमरोही की चिकित्सा के लिए दिया था। प्रीति ने साल 1997 में मणि रत्नम की फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में कदम रखा और ‘क्या कहना’, ‘सोल्जर’, ‘दिल चाहता है’, ‘कोई मिल गया’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर ज़ारा’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों से सफलता की ऊंचाइयों को छूआ। हालांकि 2007 के बाद उनका फिल्मी करियर धीमा हो गया। उन्होंने कुछ अंग्रेजी फिल्मों जैसे ‘द लास्ट लीयर’ और ‘हेवन ऑन अर्थ’ में काम किया, फिर कैमियो भूमिकाओं के बाद अभिनय से दूरी बना ली। उस समय उनकी उम्र मात्र 32 साल थी और वह अब भी बॉलीवुड की टॉप स्टार्स में गिनी जाती थीं।
फिर करेंगी वापसी की कोशिश
2013-14 में उन्होंने ‘इश्क इन पेरिस’ और ‘हैप्पी एंडिंग’ जैसी फिल्मों से वापसी की कोशिश की, लेकिन दोबारा ब्रेक लिया। अब वह 2024 में फिल्म ‘लाहौर 1947’ के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाली हैं। इसके अलावा प्रीति 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम पंजाब किंग्स की सह-मालिक भी हैं। उन्हें हर सीजन में टीम के मैचों में उत्साहपूर्वक देखा जाता है। फिलहाल अब वो अपने विदेशी पति और दो बच्चों के साथ अच्चा वक्त बिताती हैं। सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा काफी एक्टिव भी रहती हैं। हर दिन उनकी लाइफ अपडेट इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती है।