लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को अलग ही माहौल देखने को मिला। ऐसा लगा जैसे विश्वविद्यालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की प्रयोगशाला (Laboratory) बन गया है। जहां छात्र एआई के प्रयोग से कुछ नया बनाने में लगे हैं। संबद्ध संस्थानों के छात्रों की 42 टीमें अपने आइडिया को मूर्त रूप देने के लिए जी जान से जुट गयीं। ये टीम सोमवार से मंगलवार तक लगातार 24 घंटे बिना रूके अपने आइडिया को मूर्तरूप देंगी। इस दौरान जूरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इनके प्रोडक्ट का मूल्यांकन भी करेगी। छात्रों को अपने आइडिया को प्रोडक्ट में बदलने का यह अवसर इनोवेशन हब (Innovation Hub) की ओर से आयोजित नवोन्मेष आइडिया चैलेंज 2025 हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में मिला है।
बेहतर आइडिया का निःशुल्क करायेंगे पेटेंट
नवोन्मेष आइडिया चैलेंज 2025 हैकथॉन का उद्घाटन कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने किया। इस मौके पर उन्होंने वर्तमान और भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका और उसके उपयोग पर प्रकाश डाला। कहा कि एआई की कोई सीमा नहीं है। यह तकनीकी आज की जरूरत बन गयी है। छात्र इसका प्रयोग हर क्षेत्र में कर सकते हैं। कहा भारत को विकसित राष्ट्र बनना है तो नवाचार के साथ उसका पेटेंट कराना होगा। नवाचार में एआई को शामिल करके छात्र आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को हकीकत में बदल सकते हैं। युवाओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। साथ ही कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने कहा कि हैकथॉन के बेहतर आइडिया को विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से निःशुल्क पेटेंट भी कराया जाएगा।
वित्त अधिकारी केशव सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तमाम अवसर प्रदान कर रहा है। ऐसे में छात्रों को इसका लाभ उठाना चाहिए। डीन इनोवेशन प्रो बीएन मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में एकेटीयू ने नवाचार की नई दिशा दी है। कुछ ही समय में उद्यमिता और नवाचार को लेकर एक संस्कृति पनपी है, जो प्रदेश को नई उंचाई देगी। छात्रों को विश्वस्तरीय
Lucknow University: छात्र रजनीश शर्मा को एडोब में इंटर्नशिप का ऑफर
स्टार्टअप बनाने की जरूरत
टीसीएस के स्टेट हेड अमिताभ तिवारी ने कहा कि वर्तमान में छात्रों को आगे बढ़ने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। यहां से निकलने वाले स्टार्टअप और इनोवेशन का भविष्य बेहतर है। अतिथियों का स्वागत एसो डीन इनोवेशन डॉ अनुज कुमार शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने दिया। संचालन वंदना शर्मा ने किया। इस मौके पर हैकथॉन में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
हैकथॉन के लिए करीब 280 से ज्यादा आवेदन पूरे प्रदेश से आये थे, जिसमें मूल्यांकन के बाद 42 टीमों को प्रतिभाग करने का अवसर मिला। ये टीम 24 घंटे में अपने आइडिया को बनायेंगी। साथ ही जूरी को एक-एक कर अपना प्रस्तुति देंगी। मूल्यांकन के बाद जूरी नंबर देंगे। इस दौरान छह टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।