अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में द्वितीय चरण की निबंध प्रतियोगिता कराई गई। शुक्रवार को कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशक्रम में कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के कुशल मार्ग-दर्शन में निबंध प्रतियोगिता कराई गई।
सिपाही पेपर लीक के आरोपियों की संपत्ति होगी सीज
इस प्रतियोगिता में अवध विवि, महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के प्रथम चरण के विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस द्वितीय चरण की निंबध प्रतियोगिता में गोरखपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर की अन्नू निषाद प्रथम रही। वहीं द्वितीय स्थान पर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के अनीश तिवारी रहे।
राष्ट्र प्रथम के साथ यूपी के चुने गए नौ विधायकों ने ली शपथ
तृतीय स्थान पर अंकिता पटेल, महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर रही। वहीं अवध विवि की श्वेता सिंह, नरेन्द्र कृषि विवि के रजनीश चैधरी, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्त की दीक्षा पाण्डेय को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस प्रतियोगिता के निर्णायक गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय, दर्शन नगर के प्राचार्य प्रो विश्वनाथ द्विवेदी, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की प्रो सुनीता त्रिपाठी व विवि के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी रहे।
Please watch this video also
इस प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो एसएस मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक व नोडल अधिकारी प्रो गंगाराम मिश्र द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डाॅ सुमनलाल, डाॅ प्रत्याशा मिश्रा, डाॅ शैलेन वर्मा, डाॅ अंकित मिश्रा, डाॅ संदीप गुप्ता, डाॅ रमेश मिश्र का विशेष योगदान रहा।
मौके पर महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के नीतिन शर्मा, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर के प्रो कुशल नाथ मिश्रा, मदन मोहन मालवीय के डाॅ अजीत कुमार पाडेय, नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के सत्यव्रत सिंह, डाॅ त्रिलोकी यादव, डॉ अंकित श्रीवास्तव, डाॅ अंशुमान पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह