Breaking News

लखनऊ में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, अवैध बैनर-पोस्टर और अस्थायी ढांचे हटाए गए

लखनऊ में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान अवैध बैनर-पोस्टर और अस्थायी ढांचे हटाए गए

लखनऊ। शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया। महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) के निर्देश एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) के आदेशानुसार यह अभियान जोन-1 और जोन-6 में चलाया गया, जिसमें अस्थायी अतिक्रमणों को हटाकर सार्वजनिक मार्गों को मुक्त कराया गया।

जोन-1 में बड़ी कार्रवाई: आज जोन-1 के अंतर्गत विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के समीप से प्रारंभ होकर कालीदास मार्ग, सिविल अस्पताल, हजरतगंज और अटल चौक तक अभियान चलाया गया। इस दौरान फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। साथ ही बालाकदर रोड से हरिओम मंदिर होते हुए बाल्मीकि मार्ग, नॉवेल्टी चौराहा, नगर निगम मुख्यालय, लालबाग तक और कालीदास मार्ग से 1090 चौराहे तक फैले क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाया गया।

Anti-encroachment campaign in Lucknow, illegal banners-posters and temporary structures removed

इस अभियान के तहत पोस्टर-बैनर सहित आधा ट्रक सामान जब्त किया गया। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने किया। उनके साथ कर अधीक्षक विनय मौर्या, राजस्व निरीक्षक संजय सिंह, राजा भैया, राजेश पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार तथा प्रवर्तन विभाग (296) की टीम मौजूद रही।

हैदरगंज प्रथम में चला अभियान: इसी तरह जोन-6 अंतर्गत हैदरगंज प्रथम क्षेत्र में भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। चोरघाटी पेट्रोल पंप से पाल तिराहे तक दोनों पटरियों पर अवैध रूप से लगे 20 ठेले, 30 अस्थायी दुकानों को हटवाया गया। अभियान के दौरान 10 कैरेट, 2 प्लास्टिक की कुर्सियाँ, 2 लकड़ी की बेंच आदि सामान जब्त किया गया।

Anti-encroachment campaign in Lucknow, illegal banners-posters and temporary structures removed

अतिक्रमणकारियों को मौखिक चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर इस क्षेत्र में निगरानी रखने एवं पुनः अतिक्रमण न होने देने का आग्रह किया गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव और प्रवर्तन विभाग (296) की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जनहित में यह अभियान भविष्य में भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

About Samar Saleel

Check Also

नीतू जोशी और मिआम चैरिटेबल ट्रस्ट ने उठाया महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं के जीवन में बदलाव का बीड़ा

मुंबई। महाराष्ट्र के आदिवासी क्षेत्रों में एक खामोश क्रांति आकार ले रही है जिसे सामाजिक ...