Breaking News

औरैया में सर्वाधिक 275 नये मरीज, एक्टिव मरीज 858

औरैया। जिले में शुक्रवार को सर्वाधिक 275 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 858 हो गई है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज सर्वाधिक 275 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 858 हो गई है। बताया कि आज 43 मरीज ठीक भी हुए हैं जो होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि आज 1422 लोगों के सैंम्पल लिए गये हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 145185 लोगों के सैंम्पल लिए गये जिसमें 141182 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1480 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 4594 मरीजों में 3686 ठीक हो चुके हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देश में 10 स्थानों पर HC बेंच को लेकर विचार…आगरा के लिए खुशखबरी, कानून मंत्री ने कही ये बड़ी बात

आगरा:  आगरा में हाईकोर्ट बेंच की मांग लेकर मंगलवार को सांसद राजकुमार चाहर के नेतृत्व ...