Breaking News

Bigg Boss 18: करण वीर से लेकर अविनाश मिश्रा तक, बिग बॉस की यात्रा को देखकर हुए इमोशनल

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सलमान खान के शो का विनर कौन होगा। फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर एलिमिनेट हो गईं। वहीं करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, चुम दरंग और रजत दलाल बिग बॉस सीजन 18 के टॉप 6 फाइनलिस्ट बने। आज रात (16 जनवरी) के एपिसोड में करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और बाकी फाइनलिस्ट बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी वीडियो देखकर भावुक होते दिखाई दिए।

 

अविनाश मिश्रा का दिखा जलवा

अविनाश मिश्रा का गार्डन एरिया में उनके फैंस ने बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया। वह अपनी जर्नी वीडियो देख खुशी से झूमने लगे और मंच पर शर्ट उतार दी। बिग बॉस बताते हैं कि उन्हें घर का विलेन कहा जाता था, लेकिन वह हीरो हैं। अविनाश की टोंड बॉडी देख बिग बॉस उनकी तारीफ करते हैं। वह अपनी शर्ट उतारते हैं और अपने एब्स दिखाते हैं।

करण वीर मेहरा की आंखें हुई नम

करण वीर मेहरा भी अपनी जर्नी वीडियो देखने के लिए गार्डन एरिया में जाते हैं। दर्शक उनका हौसला बढ़ाते हैं। वे इस शो को द करण वीर मेहरा शो कहते हैं। स्क्रीन पर सभी पलों को देखने के बाद करण वीर की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

Kalmi Saag Benefits: कलमी साग के सेवन से कब्ज की समस्या दूर होगी और हड्डियों को मिलेगा मजबूती का संचार

ईशा सिंह हुईं इमोशनल

ईशा सिंह अपनी बिग बॉस जर्नी का वीडियो देखने के बाद भावुक हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। वह अपनी बातों से दर्शकों का दिल जीत लेती है। बिग बॉस कहते हैं कि वह हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़ी रहती हैं और इसलिए उन्हें लोग पसंद करते हैं। वह बिग बॉस को यह जर्नी दिखाने के लिए धन्यवाद कहती है। बता दें कि, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को रात 9:30 बजे होगा। दिग्विजय राठी को छोड़कर सभी प्रतियोगियों फिनाले की रात में शामिल होंगे।

About reporter

Check Also

Gaza ceasefire: अंतिम क्षणों में इजरायल की कई शर्तों से पीछे हटा हमास, सीजफायर अधर में

तेल अवीव: गाजा युद्ध विराम को लेकर हमास आखिरी वक्त में इजरायल की कुछ शर्तों से पीछे ...