रक्तदाताओं को पुष्प, मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
लखनऊ। विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donation Day) के उपलक्ष्य में राजधानी की सामाजिक संस्था इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी (Insaniyat Welfare Society) एवं पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (Peace Education Charitable Trust) के संयुक्त तत्वाधान में इंद्रानगर क्षेत्र में स्थित पानीगांव पैलेस के सामने नशाबंदी संघर्ष समिति के कार्यालय के समीप ऐतिहासिक विशाल रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का उद्देश्य थैलेसीमिया जैसी बीमारियों और ग़रीब ज़रूरतमंद लोगों के लिए रक्त का प्रबंध करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना तथा लोगों के अंदर रक्तदान के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से लगाया गया।
इस उमस और गर्मी से भरे मौसम में भी रक्तदाताओं ने गर्मी की परवाह न करते हुए ग़रीबों ज़रूरतमंदों की जान बचाने के लिए रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप में डॉक्टर और टेक्निशियन की टीम से धर्मेंद्र पाल, राम निवास, हरिओम गुप्ता, अश्विनी गौरव,दिनेश चंद्र गौतम, बृजेश कुमार, विष्णु गुप्ता, जितेंद्र कुमार, डॉक्टर विजय कुमार, सुरेश सिंह, अखिलेश रजत, संदीप गौड़ ने अपनी सेवाएं प्रदान की सबसे पहले ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान करने वाले रक्तदाता मनीष वर्मा ने अपना रक्तदान किया। शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली और इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत खान ने बताया कि इस चिल चिलाती उमस भरी गर्मी में भी हमारे हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने ब्लड कैंप में आकर अपना रक्तदान किया। लगभग 55 यूनिट ब्लड लोगों ने रक्त दान किया। उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण हमें लग रहा था कि शायद 10 से 15 यूनिट ब्लड ही डोनेट होगा लेकिन हमारी उम्मीद से भी ज़्यादा ब्लड लोगों ने डोनेट किया।
ब्लड डोनेशन कैंप में अतिथि के रूप में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट अज़ीज़ सिद्दीकी, ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, एनपीटीआई के अध्यक्ष नजम अहसन, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सिराज अहमद, वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे, परवेज अख्तर, ज़ुबैर आलम मोहम्मद फैज़ान, आबिद अली कुरैशी, अनवर ख़ान, वसी सिद्दीकी, राहत ए इंसानियत फाउंडेशन के मौलाना अबुल कासिम नदवी, मिर्जा इशरत हुसैन, मो अतीक वारसी, डॉ आतिफ जावेद,रशीद जमील, जगदीश जोशी, साकिब भारत, मोहम्मद अनस डोनेशन कैंप में मौजूद रहे
World Blood Donor Day: आरएसएम संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से वीरेश कुमार, शिव शुक्ला, सिराज, गौरव शर्मा, मोहम्मद सरताज, अब्दुल्ला अहमद, बाबू पाल, विशाल श्रीवास्तव, साकिब कुरैशी अमित सिंह मोहम्मद यहया, आदिल अंसारी, साकिब अंसारी, अलीमा अजीम, अंज़ला एजाज़, मोहम्मद रशीद, मो कैफ, अनवर खान, मो साकिब,मो, फैजान, के साथ कई लोगों ने रक्तदान किया और अंत में इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान ने 58वीं बार अपना रक्तदान किया। इस मौके पर सभी अतिथियों डॉक्टर्स टेक्निशियन और रक्तदाताओं को पुष्पमाला मेडल सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।