Breaking News

मिथुन चक्रवर्ती को बीएमसी ने भेजा नोटिस, अवैध निर्माण से जुड़ा है मामला

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बीएमसी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कथित रूप से एक गैर कानूनी निर्माण के चलते अभिनेता को यह नोटिस जारी किया गया है। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 मई के नोटिस के सात दिनों के भीतर निर्माण को उचित ठहराने का निर्देश दिया गया है।

हो सकती है ये कार्रवाई
मिथुन चक्रवर्ती को मलाड के एरंगल गांव में एक भूखंड पर कथित रूप से अवैध निर्माण कराने को लेकर यह नोटिस दिया गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिल पाने की स्थिति में नागरिक निकाय ने चेतावनी दी है कि मालिक के जोखिम पर संरचना को ध्वस्त कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। यह कदम बीएमसी द्वारा माध क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई के हिस्से के रूप में उठाया गया है।

101 गैरकानूनी निर्माण की हुई है पहचान
अधिकारियों ने क्षेत्र में 101 गैरकानूनी निर्माण की पहचान की है। रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी सूत्रों ने बताया कि हीरा देवी मंदिर के पास हाल ही में किए गए निरीक्षण में पता चला है कि दो एक से अधिक मेजेनाइन मंजिला इमारतें, एक भूतल संरचना और तीन अस्थायी इकाइयां ईंटों, लकड़ी, कांच और एसी शीट से बनी थीं। कथित तौर पर इनका निर्माण संबंधित अधिकारियों से उचित प्राधिकरण के बिना किया गया था।

मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि एमएमसी अधिनियम की धारा 475 ए के तहत उल्लंघन करने पर जुर्माना लग सकता है और यहां तक कि कारावास भी हो सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘यह संरचनाएं सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना बनाई गई थीं। इसलिए नोटिस जारी किए गए हैं।’ आरोपों का जवाब देते हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने दावों से इनकार किया। पोर्टल द्वारा बताए गए एक बयान में उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कोई गैर कानूनी निर्माण नहीं है। कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और हम अपने जवाब भेज रहे हैं।’

About News Desk (P)

Check Also

उमराव जान ड्रामे में दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, दर्शक हुए भाव विभोर

लखनऊ। फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी (Fakhruddin Ali Ahmed Memorial Committee) एवं उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट ...