Breaking News

हम हर स्थिति और मुकाबले के लिए तैयार : भारतीय सेना

नई दिल्ली। तीनों सेनाओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ किसी भी मुकाबले के लिए तैयार है। तीनों सेना की तरफ जारी एक साझा बयान में कहा गया कि भारतीय सेना आतंकी कैंपों पर हमले के हमेशा तैयार है।

भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब

भारत ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार जारी है। जिसका भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। वायु सेना के प्रतिनिधि ने कहा कि बालाकोट में जिस आतंकी कैंप को उड़ाने के लिए कहा गया था उसे वायु सेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया है। वायु सेना प्रतिनिधि ने कहा कि यह भारत सरकार पर निर्भर करता है कि वो एयर स्ट्राइक का सबूत दे या न दे।

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया

बयान में कहा गया कि 27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया था। जवाबी कार्यवाई में हमने उनका एक F-16 मार गिराया। इस कार्यवाई में हमारा एक मिग भी दुर्घटना का शिकार हो गया था। हमारे पायलट को पाकिस्तान ने हिरासत में लिया है। जिसे कर रिहा किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...