Breaking News

रोस्टर बहाली की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

लखनऊ। उच्च शिक्षा में 13 प्वाइंट रोस्टर को दलित, पिछड़ों के लिए दमनकारी बताते हुए इसके विरोध और 200 प्वाइंट रोस्टर की बहाली की मांग को लेकर आज समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के हजारों कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।

लाठीजार्च किए जाने की घटना निंदनीय

इस अवसर पर समाजवादी अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश आंबेडकर ने कहा कि सरकार द्वारा थोपी गई रोस्टर प्रणाली के विरूद्ध सड़क से संसद तक जोरदार विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने और सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बर लाठीजार्च किए जाने की घटना निंदनीय है।

समाजवादी पार्टी संविधान एवं आरक्षण की रक्षा के लिए

सर्वेश आंबेडकर ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार संविधान एवं उसकी मूल संरचना से खिलवाड करने का दुस्साहस कर रही है। बेरोजगारी दर पिछले 45 साल के सभी रिकार्ड तोड़ चुकी है। भाजपा सरकार चाहती है पिछड़े एवं दलित वर्ग के उच्च शिक्षित नौजवान प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर न बन सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान एवं आरक्षण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण रावत, महासचिव भूपेन्द्र दिवाकर, रामदेव निडर, स्वरित चौधरी, तोशेन्द्र प्रभाकर, मुलायम सिंह यादव, आकाश यादव, हनुमान कनौजिया, रबिन्द्र निगम, लव कुश भारती, पूजा गौतम, कमलेश भुमियर, अरविन्द नागिल, बच्चा पासी, प्रभु दयाल, उमा किरण, चन्दन बाल्मीकि, अनीता गौतम, विद्या भारती, रंजना भारती, ध्रुव कान्त पासी, गौरव रावत पुष्पा बाल्मीकि, संगीता पासी राकेश पासी, पवन सरोज, अखिलेश गौतम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...