Breaking News

India में जल्द ही युवाओं के लिए 10000 नौकरियों का ​आॅफर

India में जल्द ही विद्युत बसें बनाने वाली कंपनी गोल्डस्टोन इन्फ्राटेक युवाओं के लिए नौकरी ने कहा कि उसकी अगले पांच साल में भारत में 10,000 नौकरियां देने की योजना है। कंपनी ने कहा कि वह भारत में जल्द ही एक साझा कंपनी बनाएगी जो शोध एवं विकास के काम तथा मरम्मत सेवाओं को देगी। यह कंपनी चीन की बीवाईडी के तकनीकी सहयोग से इलेक्ट्रिक बसों का विनिर्माण करती है। यहां बीवाईडी के वैश्विक मुख्यालय में गोल्डस्टोन इन्फ्राटेक के अध्यक्ष रणनीति नागा सत्यम ने कहा कि हमारा इरादा भारत को निर्यात का प्रमुख हब बनाने का है।

India चीन के संबंधों से आर्थिक सहयोग को बढ़ावा

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हम भारत से पड़ोसी देशों श्रीलंका, नेपाल, भूटान, म्यांमा और बांग्लादेश को निर्यात करना चाहते हैं। इसके साथ गोल्डस्टोन इन्फ्राटेक की भारत में हरित वित्तपोषण पर भी निगाह है। भारत में काफी संभावनाएं हैं और वहां हम अपने परिचालन का विस्तार करना चाहते हैं। हैदराबाद की गोल्डस्टोन इन्फ्राटेक ने हाल में तेलंगाना को 100, बेंगलुरू को 150 और मुंबई को 40 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का आर्डर हासिल किया है। गोल्डस्टोन का हैदराबाद के पास असेंबली संयंत्र है जिसकी सालाना क्षमता 600 इकाई की है। इसके अलावा कर्नाटक के बिदूर में संयंत्र बन रहा है। जिसकी शुरुआती क्षमता 1,500 इकाई सालाना होगी। इस तरह कंपनी की कुल क्षमता 2,100 इकाई सालाना की होगी। जिससे 10 हजार रोजगार का अगले वर्ष सृजन होगा।

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...