Breaking News

विद्यार्थियों को एयरटेल ने दी Scholarships

लखनऊ। भारती एयरटेल (“एयरटेल), भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता, ने बरेली क्षेत्र के 6 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की है। एयरटेल के रिटेल पार्टनर्स अनमोलरत्न,नवरत्न लिटिल स्टार्स स्कॉलरशिप (Scholarships) रिटेलर व डिस्ट्रीब्यूटर भागीदारों के बच्चों के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति कार्यक्रम है।

28 Scholarships को छात्रवृत्ति दी

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सर्कल में 28 विद्यार्थियों को Scholarships छात्रवृत्ति दी गई जिनमें से 12 छात्राएं थी। प्रत्येक छात्रवृत्ति विजेता के अभिभावकों को 12,000 रुपए (बारह हजार रुपए) छात्रवृत्ति के रूप में दिए गए। ये पुरस्कार भारती एयरटेल के यूपी पश्चिम व उत्तराखंड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनुपम अरोड़ा तथा बरेली जोन के जोनल बिजनेस मैनेजर अनुराग अशोक द्वारा दिया गया।

स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत

अनमोलरत्न,नवरत्न लिटिल स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत, एयरटेल अनमोलरत्न डिस्ट्रिब्यूटर्स /नवरत्न रिटेल पार्टनर्स से अनुरोध किया गया था कि वे खुद को नामित करें व अपने बच्चों के पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के परिणाम व पिछले सत्र के ग्रेड /अंको का विवरण साझा करें। रिटेल पार्टनर्स के योग्य बच्चों को पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार चयनित किया गया।

बरेली क्षेत्र के 6 विधार्थीओ जिनमें से तनिष अग्रवाल (इस्टा सेलफोन), राधिका आहूजा (एस वी इंटरप्राइस), महीप सिंह (ए एम आई इंटरप्राइस), ऋषिका माहेश्वरी (शैलेंद्र कुमार माहेश्वरी), गर्वित सुयाल (सुयाल कम्युनिकेशन) व मुस्कान अनेजा (अनेजा मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन) को छात्रवृत्ति दी गई।

 

About Samar Saleel

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...