Breaking News

संस्कृत में हो सकता है महिंद्रा की अगली कार का नाम

नई दिल्ली। अपनी एसयूवी गाड़ियों के लिए दुनिया भर में मशहूर महिंद्रा की अगली कार का नाम संस्कृत या हरियाणवी में हो सकता है। दरअसल, ट्विटर पर एक फॉलोअर ने कहा कि मैं अपनी पहली कार खरीदने की सोच रहा हूं। क्या इस बात का कोई चांस है कि महिंद्रा की प्रोडक्शन में किसी कार का हिंदी में नाम हो सकता है।

ये भी पढ़े :- मैक्सिको में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप

महिंद्रा ने अपने फॉलोअर्स से

इस पर आनंद महिंद्रा ने अपने फॉलोअर्स से कुछ नाम सुझाने को कहा। उन्होंने कहा, ’आप मुझे कुछ सुझाव दीजिए… कारों के संभावित नामों की लाइब्रेरी बनाने को मैं एंजॉय करता हूं।’ इसके बाद महिंद्रा को ट्विटर पर सैकड़ों सुझाव मिलने लगे।

स्वामी शिवपाद नाम के एक ट्विटर यूजर ने कृष्ण के रथ का नाम दारूगा सुझाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के चार घोड़े थे, जिनके नाम क्रमशः बलाहक, मेघपुष्प, शैव्य और सुग्रीव था। अर्जुन के रथ का नाम था कापिध्वज था। इसके अलावा लोगों उड़न खाटोला और पुष्पक का सुझाव भी दिया।
एक अन्य फॉलोअर ने  बाहुबली’ नाम सुझाते हुए कहा कि इसका बैकग्राउंड म्युजिक पहले से ही तैयार है। कई लोगों ने चेतक, हमसफर और तीर नाम का सुझाव भी दिया। इसके ’धाकड़’ हरियाणवी नाम का सुझाव भी आया।

ये भी पढ़े :-कास्टिंग काउच को लेकर चित्रांगदा ने दिया जवाब

About Samar Saleel

Check Also

नारायणमूर्ति ने चार महीने के पोते को गिफ्ट किए ₹240 करोड़ के शेयर, अब कंपनी में बची इतनी हिस्सेदारी

इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति ...