Breaking News

Portability : सिर्फ चार रूपये में बदल सकते है अपनी कंपनी

दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी Portability (एमएनपी) की दर बुधवार को लगभग 79 प्र​तिशत घटाकर अधिकतम चार रुपये कर दी।

नियामक ने Portability की कम लागत

नियामक ने Portability की कम लागत तथा बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है।

  • एमएनपी से आशय किसी ग्राहक द्वारा अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बनाए रखते हुए ही सेवा प्रदाता कंपनी बदलने से है।
  • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने एक बयान में कंपनियों को निर्देश दिया है कि।
  • वे हर सफल पोर्टिंग के लिए प्रति पोर्ट शुल्क को 19 रुपये से घटाकर चार रुपये करें।
  • इसके साथ ही इसने कहा है कि संबद्ध दूरसंचार कंपनियां एमएनपी के लिए ।
  • इससे भी कम राशि शुल्क के रूप में लेने को स्वतंत्र हैं।
  • उल्लेखनीय है कि ट्राई ने एमएनपी शुल्क दरों की समीक्षा के लिए परामर्श प्रक्रिया दिसंबर में शुरू की थी।
  • नई शुल्क दर आधि​कारिक गजट में अधिसूचित होने के दिन से लागू होगी।
  • दूरसंचार कंपनियों का कहना है कि इससे उन पर एमएनपी लागत बोझ कम होगा।

Budget से पहले गिरवाट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट

About Samar Saleel

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...