Breaking News

सिक्के न लेने पर होगी सख्त कार्यवाही: RBI

मुंबई। सिक्कों को लेकर RBI आरबीआई सख्त हो गया है। नोटबंदी के बाद से ही देशभर में आम लोग सिक्कों की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके पास मौजूद सिक्कों को बैंक लेने से इन्कार कर देती है वहीं बाजार में इन सिक्कों की बाढ़ आई हुई है।

बैंको के इंकार पर RBI

RBI  के निर्देशों के बावजूद अब भी कई बैंक सिक्के लेने से इन्कार कर रहे हैं। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को आगाह किया है कि ग्राहको से सभी मूल्य वर्गों के सिक्के स्वीकार किए जाएं।
इस निर्देश का उल्लंघन होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। आरबीआई ने कहा है कि उसके द्वारा बैंक शाखाओं में काउंटरों पर ग्राहकों से सभी मूल्य वर्गों के सिक्के लेने की सलाह दिए जाने के बावजूद शिकायतें आ रही हैं। इन शिकायतों के अनुसार ग्रहकों से बैंकों में सिक्के स्वीकार किए जाने से इन्कार किया जा रहा है।

छोटे दुकानदार सिक्के लेने

यही वजह है कि छोटे दुकानदार सिक्के लेने से इन्कार कर रहे हैं। इससे आम लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी सभी बैंक शाखाओं को सिक्के लेने के लिए आदेश दें। शाखाओं में सभी सिक्के स्वीकार किए जाए, भले ही वे खाते में जमा किये जा रहे हों या नोट की मांग की जा रही हो।

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...