Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित साइकिल यात्रा के प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

लखनऊ। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल (Chancellor Anandiben Patel) के दिशा-निर्देशन में 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के उपलक्ष्य में आयोजित साइकिल यात्रा (Cycle Journey) के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित (Certificates Distributed) किए गए। यह वितरण समारोह ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय तनेजा (VC Prof Ajay Taneja) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह साइकिल यात्रा दिनांक 23 मार्च 2025 को भाषा विश्वविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई थी। इस यात्रा के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों एवं आमजन को शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर माननीय पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री कौशल किशोर तथा वर्तमान विधायक श्रीमती जय देवी कौशल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और समाज सेवा एवं जनकल्याण हेतु निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

यह यात्रा शारीरिक शिक्षा विभाग के मोहम्मद शारिक के मार्गदर्शन तथा NSS एवं महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ हसन मेहंदी, सहायक आचार्य, शारीरिक शिक्षा विभाग सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

About reporter

Check Also

महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने सपा का दामन थामा

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन के महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल ...