Breaking News

पटना में आयोजित सिने संवाद में फिल्म निर्माताओं के समक्ष वितरण की चुनौतियाँ एवं संभावनाओं पर हुई चर्चा

पटना। बिहार (Bihar) का कला, संस्कृति एवं युवा विभाग अर्थात राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड (SFDFC Ltd) द्वारा बिहार ललित कला अकादमी, फ्रेजर रोड, पटना में 13 जून की संध्या ‘सिने संवाद’ (Cine Samvad) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हीरो राजन कुमार (Hero Rajan Kumar) की उपस्थिति भी दर्ज की गई। बिहार में फिल्म निर्माताओं के समक्ष फ़िल्मों के वितरण की चुनौतियाँ एवं संभावनाएं के विषय पर बातचीत हुई।

अभिनेता और निर्माता राजन कुमार ने कहा कि बिहार ललित कला अकादमी में बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार) द्वारा सिने संवाद का आयोजन एक बेहतरीन पहल रही जिसने दूरगामी प्रभाव छोड़ा है। मुझे लगता है कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा निर्माता बिहार में शूटिंग करेंगे जिससे राज्य में रोजगार भी बढ़ेगा। इस कार्यक्रम मे शामिल होकर बहुत कुछ जानने समझने का अवसर मिला।

‘हर फिल्म का काम समाज सुधार नहीं’, हाउसफुल 5 में महिलाओं के ऑब्जेक्टिफिकेशन पर रखी राय

बिहार फ़िल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट के संस्थापक हीरो राजन कुमार का कहना है कि य़ह कार्यक्रम अपने उद्देश्य मे सफल रहा। फ़िल्म बनाना जितना मुश्किल है उसे दर्शकों तक पहुँचाना उससे भी अधिक मुश्किल है। फिल्म के वितरण की चुनौती और उसके समाधान पर य़ह बहुत ही लाभदायक चर्चा रही।अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का य़ह अच्छा माध्यम है।बिहार में आजकल कला-संस्कृति एवं फ़िल्म निर्माण की फिल्ड में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। बिहार में बन रही फ़िल्मों के प्रदर्शन को लेकर चुनौतियों पर संवाद बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।

About reporter

Check Also

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में जैकी श्रॉफ लगाएंगे कॉमेडी और ड्रामा का तड़का

मुंबई। जैकी श्रॉफ अब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे (Kartik Aaryan and Ananya Pandey) की ...