• सीजेए मीडिया लाइव डॉट इन न्यूज़ पोर्टल का हुआ लाइव क्लिक से उद्घाटन
फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) का पांचवां स्थापना दिवस (Foundation Day) धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार मौर्य (Advocate Rajkumar Maurya) ने केक काटकर संगठन के शीर्ष नेतृत्व व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पत्रकारों एवं पत्रकारिता जगत के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
इस दौरान संगठन की ओर से सीजेए मीडिया लाइव डॉट इन न्यूज़ पोर्टल का लैपटॉप से लाइव क्लिक करते हुए मुख्य अतिथि के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शिवशरण बंधु हथगामी, वरिष्ठ समाजसेवी, व्यापारी तथा यादव महासभा के नेता चौधरी राजेश यादव, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीष सिंह, जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विमोचन/उद्घाटन किया है।
बताते चलें कि पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पांचवें स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित सैनिक गेस्ट हाउस में नगर पालिका परिषद फतेहपुर के चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार मौर्य द्वारा केक काटा गया तथा इसी दौरान सीजेए मीडिया लाइव डॉट इन न्यूज़ पोर्टल का हुआ लाइव क्लिक से उद्घाटन किया गया। इसी कड़ी में राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा संस्था का उद्देश्य का बखान के साथ ही संगठन की संस्थापिका पुष्पा पाण्डेया, संरक्षक पीयूष त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी का स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेषित किया गया संदेश भी सुनाया गया।
उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने प्रदेश में संगठन को मजबूती से स्थापित करने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट राजकुमार मौर्य ने मीडिया व मीडियाकर्मियों की पीड़ा का बखान करते हुए उनके सहयोग का आश्वासन दिया है। शिवशरण बंधु हथगामी ने “हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए। सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए” जैसी कविता से कलमकारों में जोश भरा। वहीं कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा एवं कर्म मोहम्मद ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान आई कार्ड भी वितरित किया गया है।
टीएमयू में फेयरवेल पार्टी, छात्रों ने प्रस्तुतियों से मोहा मन
कार्यक्रम में इसरार अहमद, एडवोकेट जावेद खान, शारिब कमर अज़मी, महताब खान, पारुल सिंह, सुशीला सिंह, ज्योति, धीर सिंह यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, मुहाफिज आब्दी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, अनिल विश्वकर्मा, पंकज सक्सेना, महेश कुमार, नदीम अहमद सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित हुए हैं।